ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बदला गया प्रभारी प्रधानाध्यापक, आज ग्रहण होगा पदभार

नवगछिया के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय पकरा बासा कदवा के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह पर अनियमितता के आरोप में दोषी पाने के कारण उनकी प्रतिनियुक्ति मध्य विद्यालय रामपुर ढोलबज्जा में कर दी है। उनकी जगह मध्य विद्यालय पकरा बासा में प्रभारी प्रधानाध्यापक का प्रभार अजीत कुमार राय को १८ अगस्त को लेने का आदेश निर्गत किया है ।
मध्य विद्यालय पकरा बासा में कई तरह की अनियमितता के सवाल पर छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों के द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवगछिया का घेराव किया गया। जिस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए मौके नारेबाजी हुई । आरोप था कि शैक्षणिक परिभ्रमण के दौरान सारे बच्चों को भूखा रखा गया था। मध्याह्न भोजन, पोशाक राशि सहित स्कूल में चल रहे कई योजनाओं में अनियमितता की जानकारी दी गई। मौके पर छात्र व अभिभावक स्कूल से प्रधानाध्यापक के तबादले की मांग कर की। छात्रों का कहना था कि यदि प्रधानाध्यापक का तबादला नहीं हुआ तो जिला पदाधिकारी के समक्ष हमलोग प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर प्रखंड सचिव राम देव सिंह, निरंजन भारती, कदवा के उप मुखिया मृत्यंजय सिंह, विष्णुदेव सिंह, किशोर साह, श्याम सुंदर सिंह, प्रमोद सिंह, चन्द्रदेव सिंह, आदि मौजूद थे ।