नवगछिया के हरी महाराज ठाकुर बाड़ी रोड में विहुला विषहरी पूजा का उद्घाटन भागलपुर
की डिप्टी मेयर प्रीती शेखर ने शुक्रवार को फीता काटकर किया । इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक गोपाल मंडल, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण भगत, अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार, आयोजन समिति के पदाधिकारी मुकेश राणा, बबलु कुमार, जेम्स, आदि मुख्य रुप से मौजूद थे । इस मौके पर डीप्टी मेयर ने कहा विषहरी पूजा अंग की धरती नवगछिया के उजानी गांव से ही जुडी है। जिसकी ख्याति काफी दूर दूर तक फैली हुई है। वहीँ मुकेश राणा ने बताया की इस पूजा का विसर्जन शनिवार को किया जाएगा।

इसके साथ ही नवगछिया बाजार स्थित विषहरी स्थान में भी महासती विहुला विषहरी की पूजा काफी धूम धाम से की गयी। यहाँ भी सैकड़ों श्रधालुओं ने दर्शन कर पूजा अर्चना की। जहां कई तरह की प्रतिमाएं आकर्षण का केंद्र बनी रही। यहाँ कुणाल कुमार के निर्देशन में दर्जनों युवक सक्रिय देखे गए।