ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कलियुग में आया नया हनुमान, गढ़े में नहीं रहेगा मकान

राजेश कानोडिया , नवगछिया ।

कलियुग में आया नया हनुमान, गढ़े में नहीं रहेगा मकान । यह कोई कहावत या मुहावरा नहीं बिलकुल हकीकत है। बिना किसी नमक मिर्च के सोलह आने सच है। जिस तरह से वनवास के दौरान लक्षमण जी की रक्षा के लिए हनुमान जी ने पहाड़ उठा लाया था। उसी तरह से यदि सड़क से नीचे हो गए मकान में रहते रहते आपका जीवन नरकमय या संकटमय हो चुका है तो अब आपका धंसा हुआ मकान अब वापस ऊपर कर संकट से मुक्ति दिला सकते हैं कलियुगी हनुमान गजेन्द्र मंडल।


नवगछिया अनुमंडल के कोसी पार कदवा गुरुथान निवासी गजेन्द्र मंडल अपनी विशेष तकनीक से गढ़े के मकान को तीन फुट से लेकर दस फुट तक उंचा उठा देने का दावा करते है। वह भी मकान को बिना किसी नुकसान पहुंचाए। इनका दावा तो यह भी है कि मकान को घुमा भी सकते हैं अथवा कुछ दूर तक हटा कर भी स्थापित कर सकते हैं।
जिससे मकान में दरार आने की समस्या, बरसात में पानी घर में जमा रहना, सीवरेज का पानी घर में आ जाना अथवा दीवारों में नमी रहना इत्यादि तरह के संकटों से मुक्ति मिल सकती है।


फिलहाल नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत इस्माईलपुर प्रखंड के परवत्ता पंचायत के महादेवपुर टोला निवासी परमानंद मंडल के मकान को तीन फीट ऊपर करने का काम पंद्रह दिनों से जारी है। जो अब अंतिम चरण में बताया जा रहा है। इस मकान को ऊपर उठाने में अस्सी जख का उयोग किया जा रहा है। जिससे सभी दीवार सहित 616 वर्ग फुट का पूरा मकान तीन फुट ऊपर उठाया जा चुका है। जिसकी तस्वीर यहाँ लगी भी है।


जहां मौके पर मौजूद मकान मालिक परमानन्द मंडल एवं उनके पुत्र ने काम पर काफी संतुष्टी जाहिर की है। वहीँ मौके पर मौजूद इस प्रखंड के प्रमुख विद्यापति मंडल एवं गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल के प्रतिनिधि मुन्ना प्रसाद जायसवाल ने बताया कि इस तकनीक से प्रभावित होने पर विधायक जी का भी एक मकान जो धंस गया है, को उंचा कराया जाएगा। जो 1764 वर्गफुट का है।


इस तकनीक के विशेषज्ञ गजेन्द्र मंडल बताते हैं कि इससे पहले कदवा के कंचनपुर निवासी श्रीनिवास साव और कदवा प्रताप नगर निवासी भविष्य चंद सिंह का मकान भी ऊपर उठाया जा चुका है। इस तकनीक से मकान ऊपर उठाने में खर्च भी काफी कम आता है बजाय पुराने और नीचे धंसे मकान को तोड़ कर फिर से बनाने के। इनके अनुसार इस तकनीक से मकान को तीन फुट तक ऊपर कराने में मात्र अस्सी रुपये प्रति वग फुट का खर्च आता है।