आसाम में फैले आन्दोलन को लेकर आसाम से आने वाली

जानकारी के अनुसार आसाम से चल कर २३ जुलाई को कटिहार व् नवगछिया पहुँचने वाली १५६३६ अप ओखा एक्सप्रेस , १२५०५ अप नोर्थ ईस्ट एक्सप्रेस तथा २४ जुलाई को कटिहार व् नवगछिया पहुँचने वाली १२४२३ अप राजधानी एक्सप्रेस , १५९०३ अप डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ एक्सप्रेस, १५६०९ अप अवध आसाम एक्सप्रेस, १५६५१ अप लोहित जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेनें अनिश्चित विलम्ब है। वहीँ १३२४७ अप कैपिटल एक्सप्रेस को रद घोषित कर दिया गया है।
रेल सूत्रों के अनुसार २४ जुलाई को नवगछिया से आसाम की ओर जा रही १२४२४ डाउन राजधानी एक्सप्रेस कटिहार से ११ बजे खुली थी। वह भी रास्ते में जाम में फसी है। कैपिटल एक्सप्रेस को रद करने के कारण न्यू जलपाईगुड़ी से दानापुर के बीच एक पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। जो रात नौ बजे तक कटिहार नहीं पहुँच पाई थी।
असम में साम्प्रदायिक हिंसा का मंगलवार को ट्रेन परिचालन पर बुरा असर पड़ा है। परिचालन बुरी तरह प्रभावित हो गई है। 14055 अप ब्रह्मापुत्र मेल अनिश्चितकालीन विलंब से चल रही है। 15619/15620 कामख्या-गया एक्सप्रेस का परिचालन रद कर दिया गया। जबकि 14056 डाउन ब्रह्मापुत्र मेल गुवाहाटी तक नहीं जाएगी। यह ट्रेन मालदा स्टेशन तक ही चलेगी। उपरोक्त ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के समक्ष समस्या खड़ी हो गई है। पूछताछ केंद्र पर ट्रेनों की स्थिति के बारे में यात्री बार-बार जानकारी ले रहे हैं। भागलपुर के स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद ने बताया कि 15647/15648 गुवाहाटी-दादर एक्सप्रेस बुधवार को चलेगी या नहीं इस बारे में अब तक मालदा मंडल से सूचना नहीं मिल सकी है।