नवगछिया में तीन सप्ताह
पहले हुए बहु चर्चित प्रीतम हत्याकांड की पुनः समीक्षा की
जायेगी। जिसे
लेकर रेल एडीजी पीएन राय, रेल आईजी विनय कुमार सोमवार को देर शाम तक पुनः नवगछिया पहुँच रहे हैं। जो इस मामले में अब तक की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। साथ ही कई विशेष निर्देश भी जारी करेंगे। जिससे इस बहु चर्चित प्रीतम हत्याकांड का खुलासा करने में मदद मिलेगी। जो इस समय नवगछिया पुलिस सहित पुरे बिहार पुलिस का सर दर्द बना हुआ
है।