ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया की महिला पॉकेटमार देवघर में धराई

झारखण्ड के देवघर स्थित प्रसिद्द बाबा मंदिर में सोमवार को कांवरियों ने महिला पाकेटमार को रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के हत्थे चढ़ी अनिता देवी नवगछिया की रहने वाली है। इसके पास से मोबाइल फोन व 420 रुपया नगद बरामद किया गया है।

बताया जाता है कि संग्रामपुर के रामपुर बरनिया निवासी प्रवीण कुमार की पॉकेटमारी इस महिला ने पार्वती मंदिर के पास कर ली। संदेह होने पर प्रवीण ने उस महिला को पकड़ लिया तो उनकी जेब से महिला की टूटी हुई चूड़ी भी मिली। पुलिस की पूछताछ में पहले तो उसने बरमसिया फिर कबूतर धर्मशाला में रहने की बात कही। बाद में उसकी निशानदेही पर उसके पति को भी पुलिस ने पकड़ लिया।