बताया जाता है कि संग्रामपुर के रामपुर बरनिया निवासी प्रवीण कुमार की पॉकेटमारी इस महिला ने पार्वती मंदिर के पास कर ली। संदेह होने पर प्रवीण ने उस महिला को पकड़ लिया तो उनकी जेब से महिला की टूटी हुई चूड़ी भी मिली। पुलिस की पूछताछ में पहले तो उसने बरमसिया फिर कबूतर धर्मशाला में रहने की बात कही। बाद में उसकी निशानदेही पर उसके पति को भी पुलिस ने पकड़ लिया।