नवगछिया अनुमंडल के सभी 7 प्रखंडों में शनिवार को शिविर लगाकर चयनित बीपीएल परिवारों के बीच इंदिरा आवास की प्रथम किश्त की राशि बांटी जाएगी। बिचौलियों से बचने के लिए सरकार ने लाभुकों का बैंक खाता खुलवाकर उसमें प्रथम किश्त की राशि 30 हजार डालकर बांटने का निर्देश दिया है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक 80 प्रतिशत से अधिक लाभुकों का बैंक खाता खुलवाकर राशि डाल दी गई है।
भागलपुर जिले को 14515 इंदिरा आवास बांटने का लक्ष्य दिया गया है। शनिवार को प्रखंडों में इंदिरा आवास के वितरण की देखरेख जिला स्तर के पदाधिकारी (वरीय उप समाहर्ता) करेंगे।