ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सभी दियारा में चलेगा आपरेशन - एसडीपीओ

नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक इ० कुमार शैलेन्द्र की दुधिला और शहजादपुर पंचायत के दियारा इलाके में कोम्बिंग आपरेशन चलाने की मांग पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डा० संजय भारती ने बताया कि नवगछिया पुलिस जिला के सभी दियारा इलाकों में आपरेशन चलेगा। फिलहाल सभी थाना को दस दस बीएमपी के अतिरिक्त जवान भेजे गए हैं। जो शराबिओं सहित सभी तरह के अपराधियों पर विशेष नजर रखेंगे।