सीबीएसई के दसवीं की रिजल्ट में इस वर्ष नवगछिया में बेथल मिसन के छात्रों ने परचम लहराया है। जबकि नवगछिया में बाल भारती इंग्लिश और हिंदी दोनों स्कूलों ने भी सीबीएसई बोर्ड की तैयारी कराई थी। जिसके छात्रों और अभिभावकों को इस बार भारी निराशा हाथ लगी है।
बेथल मिसन स्कूल के प्रिंसिपल बाबू राम टुडू एवं शिवेन्दु कुमार सिंह ने परीक्षा परिणाम पर संतोष जाहिर किया है। जहां से कुल तेरह छात्रों ने तैयारी की थी। जिसमें से नारायणपुर बलहा निवासी रामानंद प्रसाद सिंह के पुत्र धीरज कुमार सिंह ने 9.8अंक प्राप्त किया है। इसी स्कूल से नवगछिया राजेंद्रकोलोनी निवासी मनिराज सिंह के पुत्र अविलम्ब कुमार ने9.4अंक प्राप्त किया है तथा राजेन्द्र कोलोनी निवासी हिमांशु भूषण झा के पुत्र विश्वा भारती ने 9.2और अभिषेक कुमार ने 8.8अंक प्राप्त किया है।
वहीँ बाल भारती इंग्लिश और हिंदी दोनों स्कूलों के छात्र और अभिभावक खासे नाराज देखे जा रहे हैं । इसके परिणाम से सभी छात्रों में भारी निराशा एवं आक्रोश है। बाल भारती इंग्लिश के छात्रों को अधिकतम 9.4 तथा न्यूनतम 6.8 अंक मिले है। जबकि बाल भारती हिन्दी के छात्रो को अधिकतम 8.8 तथा न्यूनतम 6.8 अंक मिले हैं।