रूसी मीडिया बाज़ार में पहली बार ऐसा हुआ है कि इंटरनेट संचार साधन टीवी चैनलों को पीछे छोड़कर आगे निकल गए हैं। उदाहरण के लिए अप्रैल माह में लोगों ने "याँडेक्स" (Yandex) पोर्टल को किसी भी टीवी चैनल की तुलना में सबसे अधिक संख्या में देखा और पढ़ा। इस वेबसाइट का एक दिन में 1 करोड़ 90 लाख यूज़रों ने उपयोग किया जबकि रूस के सबसे लोकप्रिय टीवी चैनल- "पहले चैनल" को देखनेवाले दर्शकों की संख्या इससे दस लाख कम रही। ये आँकड़े टी.एन.एस. एजेंसी के विश्लेषकों द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट में दर्ज हैं। "याँडेक्स" के अलावा Mail.ru वेबसाइट ने भी इस टीवी चैनल की लोकप्रियता को चुनौती दी है। अगर पूरे एक महीने में टीवी के दर्शकों और इंटरनेट यूज़रों की संख्या की तुलना की जाए तो टीवी दर्शकों की संख्या इंटरनेट यूज़रों की संख्या से लगभग 80 लाख अधिक बनती है। साभार : रेडिया रूस
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980