नवगछिया : अंगक्षेत्र की बहुचर्चित लोक गाथा पर आधारित सती बिहुला की जन्म स्थली नवगछिया में मंगलवार को सती बिहुला एवं विषहरी माता मनसा देवी की प्राण प्रतिष्ठा व पूजा अर्चना करने के बाद बुधवार को श्रद्धा के साथ विदाई दी गयी। इसी के साथ ही नवगछिया बाजार स्थित विषहरी स्थान में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन बुधवार को कर दिया गया। जबकि बिहुला विषहरी पूजा समारोह में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन बुधवार की शाम पूरी धूमधाम के साथ किया गया। इस दौरान विसर्जित प्रतिमा के साथ विसर्जन यात्रा भी निकाली गयी जो नवगछिया बाजार की अधिकांश मुख्य सड़कों से गुजरती हुई हाईस्कूल के समीप पोखर के पास पहुंची। जहां मौजूद श्रद्धालुओं बाला लखंदर सहित सती बिहुला एवं माता विषहरी की प्रतिमा को विसर्जित किया।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980