मंगलवार को श्रीश्री 108 विषहरी पूजा समारोह का उद्घाटन डीआईजी शैलेश कुमार ने फीता काटकर किया। इस मौके पर आरक्षी अधीक्षक मिट्ठु प्रसाद, अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी संजय भारती, डीएसपी मुख्यालय अरविन्द कुमार, नवगछिया थाना अध्यक्ष प्रमोद पोद्दार मौजूद थे। डीआईजी, एसपी, एएसपी आदि ने उद्घाटन के बाद माता विषहरी की पूजा अर्चना की। इस मौके पर डीआईजी ने कहा कि विषहरी पूजा हमारी सांस्कृतिक पहचान है। बाला लखीन्द्र व बिहुला विषहरी की गाथा आज भी लोगों मुंह पर है। उधर विषहरी पूजा के दौरान बंगाल से मंगाए गए ढाक को बजाया गया। इस्माईलपुर के बीडीओ वीरेन्द्र प्रभाकर ने मनोकामना पूर्ति होने पर विषहरी मंदिर में नाग का कलश अर्पित किया। विषहरी पूजा को सफल बनाने के लिए संयोजक मुकेश राणा, मनीष भगत, दिनेश चन्द्र, राजेश साह, विष्णु गुप्ता, टिंकु, मो.नईम, राजीव, जेम्स, अनीस, रविन्द्र, शंकर मालाकार ने सक्रिय योगदान दिया।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980