ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

इस्माइलपुर के खेत में मिली 55 वर्षीय अधेड़ की लाश, पुलिस ने दो घंटे में हत्यारे को कर लिया गिरफ्तार, चाकू भी बरामद

इस्माइलपुर के खेत में मिली 55 वर्षीय अधेड़ की लाश, पुलिस ने दो घंटे में हत्यारे को कर लिया गिरफ्तार, चाकू भी बरामद
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने रविवार की शाम प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस्माइलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेघल टोला में 55 वर्षीय नंदकिशोर मंडल की पेट में चाकू मार कर तथा गला को रेतकर शनिवार की देर शाम हत्या कर दी गई थी। इसकी सूचना इस्माइलपुर पुलिस को रविवार सुबह मिली। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए इस्माइलपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक धीरज कुमार ने दल बल के साथ छानबीन करते हुए महज 2 घंटे के अंदर घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त बसगढ़ा निवासी धनेश मंडल के पुत्र विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जिसने हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार करते हुए हत्या में उपयोग किया गया चाकू तथा खून लगा अपना कपड़ा भी पुलिस को सौंप दिया। साथ ही हत्या का कारण भी बताया कि मृतक का भतीजा मेरी पत्नी को भगा ले गया है। जिसे वापस लाने में मृतक द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा था। इसी आक्रोश में मैंने हत्या कर दी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने यह भी बताया कि मृतक के पुत्र के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर इस्माइलपुर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसके तहत स्पीडी ट्रायल चलबा कर जल्द से जल्द अभियुक्त को सजा दिलाई जाएगी।