ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर में निकली अनोखी वोटिंग रैली, 15 फीट ऊंची ईवीएम मशीन बनी आकर्षण का केंद्र

भागलपुर में निकली अनोखी वोटिंग रैली, 15 फीट ऊंची ईवीएम मशीन बनी आकर्षण का केंद्र

भागलपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शनिवार को भागलपुर शहर में एक अनोखी रैली का आयोजन किया गया। जीवन जागृति समिति की ओर से घंटाघर से मनाली चौक तक निकली इस रैली का मुख्य आकर्षण 15 फीट ऊंची ईवीएम मशीन रही। यह रैली “शत-प्रतिशत मतदान” के संदेश के साथ पूरे शहर में घूमी और लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई। जीवन जागृति समिति के अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने बताया कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, जहां हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार है। इसी उद्देश्य से समिति ने यह विशेष अभियान चलाया है, ताकि लोग मतदान के महत्व को समझें और अपने वोट से सही प्रतिनिधि का चयन करें। 
उन्होंने कहा, “हमने 15 फीट ऊंची ईवीएम मशीन बनाकर लोगों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया है, ताकि वे मतदान को लेकर गंभीर हों और अपने राज्य के विकास में भागीदार बनें। बिहार को विकसित और प्रगतिशील बनाने के लिए हर वोट जरूरी है। ”रैली में जीवन जागृति समिति के सदस्य, स्काउट-गाइड, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं और एनसीसी (4 बिहार बटालियन) के कैडेट्स शामिल हुए। सभी के हाथों में “पहले मतदान, फिर जलपान”, “आओ मिलकर करें प्रयास — शत-प्रतिशत मतदान हमारा विश्वास” जैसे नारे लिखे हुए तख्तियां थीं। बच्चों और युवाओं ने गीत, नारों और झंडियों के साथ शहरवासियों से मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचने की अपील की। 
रैली के दौरान डॉ. अजय सिंह ने कहा कि आज जरूरत है कि हर नागरिक अपने अधिकारों के प्रति सजग हो और मतदान को केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति सम्मान समझे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि चुनाव के दिन घरों से अवश्य निकलें और अपने वोट से ऐसे प्रतिनिधि को चुनें जो ईमानदारी से राज्य का विकास कर सके।रैली के गुजरने के दौरान शहरवासियों में उत्साह देखा गया। लोग अपने मोबाइल से 15 फीट ऊंची ईवीएम मशीन की तस्वीरें लेते नजर आए। जगह-जगह नागरिकों ने रैली का स्वागत किया और प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। इस जागरूकता रैली का उद्देश्य स्पष्ट था — “हर वोट मायने रखता है”। जीवन जागृति समिति की यह पहल न केवल भागलपुर बल्कि पूरे बिहार के लिए एक प्रेरणा बनी है कि लोकतंत्र तभी सशक्त होगा जब हर मतदाता अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा।