नवगछिया नगर में बाल भारती विद्यालय के छात्र छात्राओं ने शत प्रतिशत मतदान को ले निकली जागरुकता रैली
navbihar news 24, NAUGACHIA/ राजेश कानोड़िया: नवगछिया अनुमंडल की अग्रणी शिक्षण संस्थान बाल भारती विद्यालय एवं बाल भारती के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें विद्यालय के स्काउट एंड गाइड एवं एनसीसी के 200 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। जहां बाल भारती विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डीपी सिंह, बाल भारती के प्राचार्य कौशल किशोर जयसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। मौके पर बाल भारती विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा और आनंद कृष्ण रुंगटा भी मौजूद थे। वहीं यह जागरूकता रैली बाल भारती विद्यालय गौशाला रोड से निकलकर महाराज जी चौक होते हुए स्टेशन चौक के रास्ते होते हुए हरिया पट्टी होते हुए नंदलाल चौक होकर विद्यालय पहुंची।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने “मेरा वोट, मेरा अधिकार”, “पहले मतदान, फिर जलपान”, और “लोकतंत्र की शान है, मतदान हमारी पहचान है” जैसे नारों से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर स्लोगन के माध्यम से लोगों को मतदान अवश्य करने का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय एनसीसी ऑफिसर विकास पांडे, स्काउट एंड गाइड के जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद, शिक्षक निशिष कुमार, खुशबू मिश्रा आदि उपस्थित थे।