ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गौ सेवा से जीवन के बहुतेरे संकट स्वयं कटते हैं और व्यापार भी उन्नति करता है: प्रभात केजरीवाल

गौ सेवा से जीवन के बहुतेरे संकट स्वयं कटते हैं और व्यापार भी उन्नति करता है: प्रभात केजरीवाल 
श्री गोपाल गौशाला नवगछिया में नवनिर्मित खटाल का हुआ उद्घाटन 

नवगछिया। हर व्यक्ति तथा व्यवसायी को अपनी आमदनी का एक छोटा हिस्सा गौ सेवा में लगाना या दान देना चाहिए। जिससे उसके जीवन के बहुतेरे संकट स्वयं कट जाते हैं और व्यापार भी उन्नति करता है। ये बातें भागलपुर के समाजसेवी सह गौ सेवक प्रभात कुमार केजरीवाल उर्फ पप्पू बाबू ने विजया दशमी के मौके पर श्री गोपाल गौशाला नवगछिया में गौ माता के लिए नवनिर्मित खटाल का उद्घाटन करने के दौरान कही। इस मौके पर गौशाला समिति के उपाध्यक्ष पवन सर्राफ, सचिव राम प्रकाश रुंगटा, बाल गौ सेवक केशव पंसारी सहित गौशाला समिति के सभी सदस्य एवं नगर के गणमान्य तथा सामाजिक लोग मौजूद थे। इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान गौ सेवक प्रभात कुमार केजरीवाल ने खटाल के शिलापट्ट का अनावरण किया। इसके बाद फीता की गांठ खोलकर नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया। वहीं पंडित नंदलाल तिवारी ने गौ माता की पूजा अर्चना भी करवायी। 
इस दौरान गौशाला समिति के उपाध्यक्ष पवन सर्राफ ने गौशाला को जीर्णशीर्ण अवस्था से वर्तमान सुखद अवस्था तक लाने के भगीरथ प्रयास के लिए सचिव राम प्रकाश रुंगटा के कार्यों की भरपूर प्रशंसा करते हुए गौ सेवा हेतु सभी लोगों को प्रेरित किया। वहीं सचिव राम प्रकाश रुंगटा ने बताया कि गौ सेवा का प्रतिफल व्यवसाय की तरक्की के साथ साथ बच्चों के संस्कार में भी दिखता है, कई रोगों और कष्टों से छुटकारा भी मिलता है। श्री रुंगटा ने यह भी बताया कि इस गौशाला के विकास में बाल व्यास आचार्य पंडित श्रीकांत जी शर्मा का सराहनीय योगदान रहा। इसके बाद स्थानीय तथा प्रवासी नागरिकों का लगातार सहयोग मिल रहा है। जिससे यथासंभव विकास किया जा रहा है। इस नवनिर्मित खटाल में तिरुपुर प्रवासी राम गोपाल डोकानियां, भागलपुर निवासी प्रभात कुमार केजरीवाल तथा कोलकाता निवासी निर्मल कुमार चिरानिया का सहयोग प्राप्त हुआ है।
मौके पर भगवती प्रसाद पंसारी, दशरथ प्रसाद भगत, गोपाल प्रसाद केजरीवाल, विनोद कुमार चिरानिया, प्रवीण कुमार केजरीवाल, प्रो विनोद कुमार, अभय प्रकाश मुनका, नरेश कुमार केडिया, कमलेश अग्रवाल, प्रो विजय कुमार, दिनेश केडिया, अनिल केजरीवाल, अजय कुमार, रामावतार चौधरी, निर्मल कुमार मुनका, राजेश कानोड़िया, वरुण केजरीवाल, अशोक शर्मा, अनिल जायसवाल, ओम प्रकाश चिरानिया सहित दर्जनों समाजसेवी लोगों की मौजूदगी रही।