NAV BIHAR NEWS 24, NAUGACHIA (BHAGALPUR): बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। चुनाव इस बार दो चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को संपन्न होगा। भागलपुर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण यानी 11 नवंबर को मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। इसी क्रम में भागलपुर के निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा भवन में प्रेस वार्ता कर बताया कि अब से जिले में भी आचार संहिता प्रभावी हो गई है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सभी आवश्यक तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं।जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार भागलपुर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल पाँच डिस्पेच सेंटर बनाए जाएंगे। इसके अलावा प्रत्येक 1200 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र की व्यवस्था की गई है। डीएम ने बताया कि इस बार के चुनाव में ईवीएम पर प्रत्याशियों के रंगीन फोटो लगाए जाएंगे जिससे मतदाताओं को पहचान में आसानी होगी। वहीं शत-प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था रहेगी ताकि चुनाव प्रक्रिया की पूरी निगरानी की जा सके। इस प्रेस वार्ता में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी भी मौजूद रहे।