एबीवीपी का आरोप: भागलपुर विश्वविद्यालय में खुले आम बिकती है प्रोविजनल और डिग्री
भागलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थियों परिषद ने आरोप लगाया है कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर कृष्ण कुमार के संरक्षण में विश्वविद्यालय से प्रोविजनल और डिग्री खुलेआम बेचा जा रहा है। जब इस बात का पता विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को चला तो जिला संयोजक सूर्य प्रताप के द्वारा इसका विरोध करने परीक्षा नियंत्रक के पास गया। उतने में परीक्षा नियंत्रक द्वारा राजद के गुंडों को बुलवाकर सूर्यप्रताप को पूरी तरह से पिटवाया गया है।
परिषद के सदस्यों के अनुसार विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार दलाली का अड्डा बन गया है। पिछले 10 दिनों का CCTV फ़ुटेज की जाँच करने से पता चलेगा कि लोग कितना प्रोविजनल और डिग्री निकलवा रहे हैं। ये लोग कौन है जो लोग रोज़ दर्जनों डिग्री सैकड़ों प्रोविजनल परीक्षा क़क्ष से लेकर बाहर जा रहे हैं। CCTV फ़ुटेज की जाँच की जाए एवं दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।