ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया जिला युवा जदयू ने कार्यकर्ता सम्मेलन सह संवाद कार्यक्रम में किया संगठन का विस्तार

नवगछिया जिला युवा जदयू ने कार्यकर्ता सम्मेलन सह संवाद कार्यक्रम में किया संगठन का विस्तार
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। युवा जनता दल यूनाइटेड नवगछिया जिला द्वारा स्थानीय आनंद विवाह भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन सह उन्नति के 20 साल युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता सरपंच अमित कुमार राठौड़ ने किया। सम्मानित जिला अध्यक्ष आशीष कुमार मंडल ने संगठन में शामिल नए कार्यकर्ताओं का बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया, वहीं मुख्य वक्ता के रूप में सम्मानित नवगछिया जिला जदयू के पूर्व अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं क्षेत्र के माननीय विधायक गोपाल मंडल के द्वारा पिछले 20 वर्षों में किए गए कार्यों की प्रशंसा की।

इस अवसर पर पुनः संगठन का विस्तार करते हुए सम्मानित अध्यक्ष आशीष कुमार मंडल के द्वारा अमित कुमार राठौर को कार्यकारी अध्यक्ष, रोशन सिंह को वरीय उपाध्यक्ष, अभिषेक गुरु को नवगछिया नगर अध्यक्ष, प्रदीप ठाकुर को रंगड़ा प्रखंड अध्यक्ष, प्रमोद मंडल को रंगरा सह नवगछिया संगठन प्रभारी पद पर मनोनीत किया गया। इस अवसर पर सभी ने नव मनोनीत पदाधिकारी एवं कार्यकारी सदस्यों के उज्जवल कार्यकाल की कामना की। मौके पर जिला कोषाध्यक्ष मनोरथ कुमार सिंह, सौरभ पोद्दार, राहुल यादव, ज्योतिष मंडल, कुंदन कुमार, संगम कुमार एवं  सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।