ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक में बजरंग दल ने दिया ये आश्वासन

नवगछिया: दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक में बजरंग दल ने दिया ये आश्वासन 
नवगछिया। आदर्श थाना नवगछिया में दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता नवगछिया थाना के इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष रविशंकर ने की। इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी जनप्रतिनिधि सहित विभिन्न पूजा पंडालों के अध्यक्ष, सदस्य एवं बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बजरंग दल के तरफ से प्रिंस गुप्ता ने थाना अध्यक्ष से आग्रह किया कि नवरात्र जैसे पवित्र त्यौहार में पूजा पंडाल के आसपास की मीट मछली की दुकान बंद कराई जाए। इसके बाद उन्होंने इस विषय पर सार्थक आश्वासन दिया। वहीं बजरंग दल के तरफ से प्रिंस गुप्ता ने भी आश्वस्त कराया कि सभी पूजा पंडालों में प्रशासन के सहयोग के लिए बजरंग दल कार्यकर्ता वॉलंटियर के रूप में कार्य करेंगे।