नवगछिया: अन्तर आयु आयुर्वेद एवं पंचकर्म थेरेपी सेंटर का हुआ भव्य शुभारंभ
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। स्थानीय राजेन्द्र कॉलोनी में अन्तर आयु आयुर्वेद एवं पंचकर्म थेरेपी सेंटर के संचालक पंकज कुमार भारती के पिता जी समाजसेवी राजकिशोर आर्य, प्रो रामदेव यादव, समाजसेवी प्रवीण भगत, डॉ मुकेश कुमार क्लीन एंड ग्रीन नवगछिया के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह, राष्ट्रीय रेफरी घनश्याम प्रसाद, डॉ अनंत विक्रम, सब इंस्पेक्टर शंकर साह ने फीता काट कर शुभारंभ किया।
मौके पर योग गुरु विनोद विश्वास ने पंचकर्म आयुर्वेद के बारे मे जानकारी दी। वहीं उपस्थित बाल भारती के प्रशासक डीपी सिंह ने कहा कि नवगछिया के लिए एक अच्छा उपलब्धि है, पंचकर्म कराने लिए बाहर नहीं जाना होगा एवं अशोक गुप्ता ने बताया कि आयुर्वेद और पंचकर्म बहुत ही अच्छी पद्धति है, इससे किसी भी असाध्य असाध्य रोगों का सम्पूर्ण ईलाज किया जाता हैं। संचालक पंकज कुमार भारती ने बताया कि आयुर्वेद पंचकर्म अन्य विभिन्न प्रकार के थेरेपी के द्वारा असाध्य से असाध्य रोगों का सफल इलाज किया जाएगा एवं असहाय लोगों का प्रत्येक महीने के पहली तिथि निःशुल्क ईलाज मेरे सेंटर से किया जाएगा। इस मौके पर विजय आनंद, संतोष गुप्ता, सोनू कुमार, मिथुन महुआ, सुमित कुमार, संतोष मेहता, प्रभात कुमार, संजय जैसवाल एवं शहर के कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे।