ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खरीक बाजार में दादी के भव्य श्रृंगार और अखंड ज्योत के साथ दो दिवसीय भादो महोत्सव शुरू

खरीक बाजार में दादी के भव्य श्रृंगार और अखंड ज्योत के साथ दो दिवसीय भादो महोत्सव शुरू 
राजेश कानोड़िया (नवबिहार समाचार), नवगछिया। अनुमंडल अंतर्गत खरीक बाजार स्थित मारवाड़ी भवन में श्री राणी सती मंदिर सेवा समिति की ओर से शुक्रवार को भव्य श्रृंगार और अखंड ज्योत के साथ दो दिवसीय भादो महोत्सव शुरू हो गया। इस अवसर पर भव्य सवामणि और भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।
मौके पर स्थानीय भक्तों ने राणी सती दादी का भव्य श्रृंगार करने के बाद पूजा की। शाम में अखंड ज्योत जलाया। इस अवसर पर मैया के दरबार को आकर्षक ढंग से सजाया गया। शाम में कोलकाता से आए प्रसिद्ध गायक मनीष शर्मा और प्रिया गुप्ता ने भक्तों के साथ भजनों से राणी सती दादी को खूब रिझाया। "लाया थारी चुनरी मैया कर लो ना स्वीकार", "कितनो प्यारो कितनो सुंदर मैया को दरबार लागे", "किसने सजाया दादी तुझे", "दादी दादी बोल दादी सुन लेसी" आदि भजन सुन दादी के सभी भक्त झूम उठे।
बताते चलें कि कार्यक्रम में नवगछिया नगर से भी काफी संख्या में श्रद्धालु खरीक दादी मंदिर पहुंचे थे। बाहर से आए भक्तजनों को दादी मंदिर सेवा कमेटी की ओर से दुपट्टा और दादी की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया। आयोजन कमेटी के अजीत जैन, सुनील लाठ, प्रदीप जैन, संजय जैन, प्रदीप लाठ, सौरभ जैन, अतुल लाठ, जगदीश लाठ आदि ने बताया कि शनिवार को भादोवादी पूजा, प्रसाद, आरती, छप्पनभोग और मंगलपाठ के साथ महोत्सव का समापन होगा। हर वर्ष की तरह इस बार भी आयोजन को सफल बनाने में प्रदीप जैन और प्रदीप लाठ इत्यादि का सराहनीय सहयोग रहा।