भागलपुर विश्वविद्यालय से बाढ़ प्रभावित छात्रों को मिली बड़ी राहत, बढ़ा दी परीक्षा फॉर्म भरने और रजिस्ट्रेशन की तिथि
राजेश कानोड़िया ( नव-बिहार समाचार), भागलपुर। जिले में आई बाढ़ और अब भी कई छात्रों के फंसे होने की आशंका को देखते हुए टीएमबीयू ने स्नातक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि स्नातक सत्र 2024-28 के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा का फॉर्म अब 27 अगस्त तक भरा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकित छात्रों का पंजीयन फॉर्म भरना शनिवार से बिना विलंब शुल्क के 27 अगस्त तक भरा जा सकेगा, जबकि 28 और 29 अगस्त को इसे विलंब शुल्क के साथ जमा किया जा सकेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि बाढ़ प्रभावित छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही यह निर्णय लिया गया है ताकि किसी भी छात्र की पढ़ाई और परीक्षा प्रभावित न हो।