नवगछिया: खरीक में होगा दो दिवसीय भादो महोत्सव का भव्य आयोजन, होगा श्रृंगार और होगी भजनों की बरसात
नवगछिया। खरीक बाजार (नवगछिया) में श्री रानी सती मंदिर सेवा समिति द्वारा 22 एवं 23 अगस्त को दो दिवसीय भादो महोत्सव का भव्य आयोजन में होने जा रहा है। यह जानकारी देते हुए प्रदीप कुमार जैन ने बताया कि इस आयोजन में चार चांद लगाने आ रहे हैं कोलकाता से सुप्रसिद्ध गायक मनीष शर्मा एवं प्रिया गुप्ता। इनके द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम के दौरान दादी के भजनो से दादी के भक्तों को झुमाया जाएगा। इसके बाद श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा भी भजनों की बरसात की जाएगी। समिति द्वारा दादी का भव्य श्रृंगार किया जाएगा एवं अखंड ज्योत भी जलाई जाएगी।अगले दिन 23 अगस्त को पूजा, प्रसाद आरती एवं 56 भोग लगाया जाएगा तथा मंगल पाठ का आयोजन भी होगा। इस आयोजन को सफल बनाने मे समिति के प्रदीप कुमार जैन, सुनील कुमार लाठ,जगदीश कुमार लाठ, प्रदीप कुमार लाठ, सौरभ कुमार जैन,अतुल कुमार लाठ, आदि लगे हुए हैं। वहीं नवगछिया से खरीक जाने वाले भक्तों के लिए एक बस की विशेष व्यवस्था की गई है जो बाजार के महाराज जी चौक से खुलेगी।