ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाई गई डॉ अंबेडकर की जयंती

गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाई गई डॉ अंबेडकर की जयंती
 नवगछिया। राजेंद्र कॉलोनी स्थित गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में सोमवार को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब की जयंती मनाई गई। जयंती का शुभारंभ डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पार्चन एवं तिलक लगाकर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को चंद्रकांत झा एवं सुधांशु कुमार ने संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री लाल बाबू राय ने डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में ढेर सारी बातें बताईं। इस अवसर पर आचार्य प्रिया कुमारी एवं आचार्य गोविंद त्रिपाठी ने भजन प्रस्तुत किया।  मौके पर आचार्य चंद्रकांत झा, शिव शंकर कुमार, कौशल किशोर चौधरी, प्रिया कुमारी, सोनी कुमारी, बृजमोहन सिंह, गोविंद त्रिपाठी, सुधांशु कुमार, प्रेम कुमार , अक्षय कुमार एवं प्रिया राज उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन अंत में शांति मंत्र के साथ हुआ।