भागलपुर से पूरे देश के स्टेशनों भेजी जा रही रेल यात्री जागरूकता की समाग्री
भागलपुर। पीरपैंती की संस्था केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ आरपीएफ एवं जीआरपी के साथ मिलकर संपूर्ण भारतवर्ष में रेल यात्रियों की सुरक्षा हेतु नशाखुरानी,जहरखुरानी,महिला सुरक्षा हेतु विगत 21 वर्षों से जागरूकता अभियान चला रही है। संस्था भारत के सभी बड़े,छोटे स्टेशनों और ट्रेनों में माइकिंग,पोस्टर,बैनर,स्टीकर, नुक्कड़ नाटक,कला जत्था आदि माध्यमों से ट्रेन में चलने वाले यात्रियों को नशाखुरानी से बचने के बारे में सावधान करती है। जागरूकता के लिए साउंड सिस्टम,माइकिंग बॉक्स,बैनर,पोस्टर समेत सभी सामग्रियां केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ की ओर से उपलब्ध कराया जाता है।
भागलपुर रेलवे स्टेशन से सोमवार को यात्री संघ के कई कार्यकर्ता जागरूकता सामान को लेकर
उज्जैन,एलटीटी,दादर,थाने, सिकंदराबाद, बीकानेर,मुरी,रांची,आगरा,बैंगलोर, चेन्नई,जम्मू,द्वारिका,नई दिल्ली, आनंद विहार,चंडीगढ़,लुधियाना
के लिए रवाना। संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष विष्णु खेतान,आरपीएफ भागलपुर के प्रभारी रणधीर कुमार, शिव शंकर सिंह ने मिलकर सामान के साथ
विदा करने के लिए खुद स्टेशन पर मौजूद रहे। अध्यक्ष ने बताया कि सभी बड़े स्टेशनों से जुड़े शहरों में यात्री संघ के स्वयंसेवक मौजूद हैं। जो वहां के आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाते हैं। जागरूकता संबंधी सामान आरपीएफ पोस्ट भागलपुर के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है।
केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने बताया कि बताया कि देश की ट्रेनों में कई स्थानों पर नशा खिलाकर लूटने वालों का गिरोह सक्रिय है। जागरूकता अभियान में यात्रियों को यह बताया जाता है कि यह गिरोह कुछखिला-पिला कर या नशा सुंघा कर लोगों को बेहोश करता है और उनका सामान वह जेब खाली कर देता है। कई घटनाएं ऐसी हुई है जिसमें नशाखुरानी का शिकार यात्रियों की मौत भी हो गई है। लेकिन लगातार जागरूकता अभियान चलाने से नशा खिलाकर लूटने वाली घटनाओं में कमी भी आई है।
जागरूकता अभियान में चलती ट्रेन पर ना चढ़े,चेन पुलिंग ना करें,बिना टिकट यात्रा न करें,अधिकृत एजेंट के द्वारा ही टिकट ले।
जिससे ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे का हेल्पलाइन नंबर 139 के साथ-साथ अन्य जानकारी उपलब्ध कराई जाती है ।वहां उपस्थित संस्था के प्रकाश गोयंका,मनोज बुधिया,सुमित अग्रवाल,राजेश पंडित,रोशन कुमार, राजेश टंडन,मोहम्मद मिनहाज एवं आरपीएफ के कर्मी मौजूद थे।