ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शाबाश कोमल! तूने कर दिखाया कमाल, भागलपुर जिले में मचा दिया धमाल

शाबाश कोमल! तूने कर दिखाया कमाल, भागलपुर जिले में मचा दिया धमाल


राजेश कानोडिया, नवगछिया। कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो! इस बात को साबित कर दिखाया है नवगछिया राजेंद्र कॉलोनी में रहने वाली कोमल कुमारी ने। जिसने इंटर की परीक्षा के दौरान भागलपुर जिले में कॉमर्स संकाय में पहला स्थान पाया है, और वह भी इस हालत में जब 6-7 वर्ष पहले ही पिता का साया सर से उठ चुका था। माता घरेलू काम कर गुजर बसर कर किराए के मकान में नवगछिया राजेंद्र कॉलोनी में रहकर इसे पढ़ाया लिखाया। तो बेटी ने भी जिले में सर्वोच्च मुकाम हासिल कर दिखाया। 

बिहार इंटर की परीक्षा में नवगछिया की कोमल कुमारी ने 461 अंक लाकर कॉमर्स की सूची में भागलपुर जिला टॉपर में अपना स्थान बना लिया है। कोमल राजेंद्र कॉलोनी की निवासी है। उनके पिता स्व संजय भगत (लत्तिपाकर धरहरा निवासी) का छः साल पहले ही स्वर्गवास हो चुका है। मां मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करती हैं। विषम परिस्थितियों के बावजूद कोमल ने अपनी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की।

कोमल की सफलता से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने मिठाई खिलाकर उनकी उपलब्धि का जश्न मनाया। कोमल ने अपनी सफलता का श्रेय मां के संघर्ष और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य पाने के लिए निरंतर मेहनत और आत्मविश्वास जरूरी है। स्थानीय लोगों ने कोमल की उपलब्धि को क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।