राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार), नवगछिया (भागलपुर)। माघी पूर्णिमा त्योहार के मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं के गंगा स्नान तथा नदी किनारे स्थित मंदिरों में जल चढ़ा कर पूजा अर्चना को लेकर उमडने वाली भीड़ को नियंत्रित करने तथा निगरानी व सतर्कता को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की पुलिस बल के साथ जगह-जगह प्रतिनियुक्ति 32 जगहों पर की है।
यह प्रतिनियुक्ति 12 फरवरी की सुबह 6:00 से ही प्रभावित कर दी गई है। इनमें मेला स्थल गंगा घाट, रंगरा चौक, चापर मोड, सिमरिया चौक, भीमदास टोला, झल्लू दास टोला, नवटोलिया, जहान्वी चौक, छोटी अलालपुर चौक, महादेवपुर गंगा घाट, काजी कोराइया घाट, आठगामा, तिनटँगा करारी, डुमरिया, आजमाबाद, सुकटिया बाजार,