ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

घायल ब्लैक काईट पक्षी को युवक ने किया वन रक्षी के हवाले

घायल ब्लैक काईट पक्षी को युवक ने किया वन रक्षी के हवाले
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। स्थानीय नगर परिषद कार्यालय के समीप दो तीन दिनों से घायल पड़े एक काली पतंग पक्षी (ब्लैक काईट ईगल) को एक साहसी युवक ने पकड़ कर विधायक नगर प्रतिनिधि डॉ अरुण कुमार माध्यम से सोमवार की देर शाम वन रक्षी अमन कुमार के हवाले कर दिया। 
विधायक नगर प्रतिनिधि डॉ अरुण कुमार ने बताया कि उक्त पक्षी घायल अवस्था में दो तीन दिनों से गिरा हुआ था। जिसे हरिओम नामक युवक ने देखा तो उसकी मदद की और उसे हल्का भोजन कराया और उपचार भी कराया। इसके बाद उसने मुझे जानकारी दी तो वन विभाग के अधिकारी को मैंने सूचना दी। जिस सूचना पर तत्काल पहुंचे वन रक्षी अमन कुमार को उक्त घायल पक्षी सौंप दिया गया।