ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया की खो-खो वर्ल्ड कप चैंपियन खिलाडी मोनिका का सूर्यगढा में इस दिन होगा शानदार स्वागत और रोड शो भी

नवगछिया की खो-खो वर्ल्ड कप चैंपियन खिलाडी मोनिका का सूर्यगढा में इस दिन होगा शानदार स्वागत और रोड शो भी 
राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर)। देश भर में बिहार के भागलपुर जिले का नाम रौशन करने वाली नवगछिया के डिमहा गांव की खो-खो वर्ल्ड कप चैंपियन खिलाडी मोनिका का 16 फरवरी को सूर्यगढा में शानदार स्वागत होगा और रोड शो भी होगा। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान और लखीसराय जिला खो-खो संघ की मेजबानी में आगामी 16 फरवरी को लखीसराय के सूर्यगढ़ा स्थित पब्लिक हाईस्कूल मैदान पर सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप (महिला व पुरुष) में भाग लेने वाली बिहार टीम का सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया जायेगा। खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू के मुताबिक इस ट्रायल में बिहार के सभी जिला के पुरुष एवं महिला खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि लखीसराय जिला खो-खो संघ के सचिव अमित कुमार को आयोजन की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

जहां इस मौके पर फर्स्ट खो-खो वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने वाली भारतीय महिला खो-खो टीम की सदस्य बिहार के भागलपुर जिला की मोनिका का आगमन होगा। उनके शानदार स्वागत की तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर रोड शो भी आयोजित किया जायेगा। इसके बाद मोनिका का नवगछिया आने की भी संभावना है। जहां से वह अपने गांव डिमहा जाकर मम्मी पापा से आशीर्वाद लेगी। इधर मोनिका के नवगछिया आने पर भव्य स्वागत की तैयारी भी होने की चर्चा है।