नव-बिहार समाचार, नवगछिया। बाजार में इन दिनों पुलिसिंग व्यवस्था काफी सुस्त दिखाई पड़ रही है। बाजार के सभी चौराहों और सड़कों पर आम विक्रेताओं का कब्जा हो गया है। जगह जगह रह रह कर जाम लगना तो अब साधारण बात हो गई है। पुलिस के साथ साथ नगर प्रशासन भी सुस्त दिखाई पड़ रहा है। यह आलम तब है जब उनके वाहन को भी जाम झेलना पड़ता है। अब सुस्त पड़ी पुलिसिंग व्यवस्था का फायदा चोर भी उठाने में लग गए हैं। बीती रात बाजार के सबसे व्यस्त जगह महाराज जी चौक और नंद लाल चौक के बीच सिटी कार्ट के सामने सड़क किनारे लगी एक पान दुकान को चोरों ने अपना निशाना बना लिया।
मुमताज मुहल्ला निवासी पान दुकानदार विक्की कुमार गुप्ता के अनुसार बीती रात उसके दुकान से बैटरी, चॉकलेट और पान के मसाला इत्यादि सामग्री की चोरी हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है। इसके अलावा नंद लाल चौक के समीप ही एक और पान दुकान में चोरी की बात बताई जा रही है। जबकि घटनास्थल से महज पचास गज की दूरी पर पुलिस चौकी भी अवस्थित है। इससे स्पष्ट अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाजार में पुलिस की व्यवस्था कितनी दुरुस्त हो चुकी है। जिस पर आम लोग क्षोभ व्यक्त कर रहे हैं।