ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

लायन्स क्लब नवगछिया के सौजन्य से कम्बल वितरण

लायन्स क्लब नवगछिया के सौजन्य से कम्बल वितरण
बुधवार दिनांक 17 दिसंबर,  को प्रातः 10 बजे लायन्स क्लब नवगछिया टाउन के सौजन्य से समाजसेवी श्री पवन चिरानीयां जी के सहयोग से बगरी टोला, कदवा में 50 कम्बल का वितरण किया गया। कार्यक्रम को क्लब अध्यक्ष लायन विनोद कुमार चिरानीयां एवं सेवा निवृत्त प्राचार्य श्री सचिदानंद सिंह जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि लायन्स इन्टरनेशल के स्लोगन सेवा परमों धर्म के अन्तर्गत मानव सेवा ही सच्ची सेवा है। आप सभी लाभर्थियों ने हमारे लायन्स क्लब नवगछिया को सेवा का मोका दिया इसके लिए लायन्स क्लब आप सबों का आभारी है।

कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट कोडीनेटर लायन पवन कुमार सर्राफ, क्लब डायरेक्टर लायन अजय कुमार रुंगटा, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, लायन डॉ आंनद विक्रम, समाजसेवी राधेश्याम जी रजक एवं स्थानीय लोगों का  कम्बल में वितरण सहयोग रहा। अंत में क्लब सचिव लायन प्रवीण कुमार केजरीवाल ने सभी को धन्यवाद दिया।