राजस्थान का खाटू श्याम जी का मंदिर खुलेगा इस तारीख से
नव-बिहार समाचार। हर बार नए साल की पहली जनवरी पर राजस्थान के खाटूश्यामजी मंदिर ( khatu shyam mandir) पर कई राज्यों के लाखों लोग दर्शन करने आते हैं। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी भी पूरी रहती है। लेकिन इस बार मंदिर बंद है। जो 7-8 जनवरी तक खुलेगा। लेकिन दर्शकों के लिए बेहतर तैयारी की जा रही है। तैयारी ऐसी है कि खाटूश्यामजी में ऑनलाइन भी दर्शन की जा सकेंगे। इस पर काम चल रहा है। मंदिर प्रशासन की माने तो हर बार नए साल पर लगभग 2.5 से तीन लाख लोग बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से आते हैं। लेकिन, इस बार नहीं आ रहे। मंदिर बंद होने से सब कुछ शांत है।
इस डेट को खुलेगा मंदिर
सीकर के कलेक्टर अमित यादव की मानें तो 7-8 जनवरी तक मंदिर खुल जाएगा। तैयारी तेजी से चल रही है। मंदिर समिति को ऑनलाइन दर्शन का भी सुझाव दिया है। संभवत: इसपर भी बात बन जाए। मंदिर कमिटी के सभी सदस्य अगर सहमत होते जाते हैं तो सब कुछ बेहतर हो जाएगा। समिति के सदस्य ऑनलाइन दर्शन के पक्ष में भी है। इससे दर्शकों को आराम मिलेगा। इसके मांग बहुत पहले से थी।
मंदिर सजाया जा रहा है
खाटूश्यामजी मंदिर के व्यवस्थापक संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि नए साल पर भले ही मंदिर खुला नहीं है। लेकिन मंदिर को सजाया जा रहा है। मंदिर खुलने के लिए जिला प्रशासन भी बातचीत कर रहा है। सबकुछ ठीक रहा तो इस हफ्ते मंदिर खुल जाएगा। अभी कुछ भी लिखित में नहीं है। दर्शकों को सबकुछ बदला-बदला सा नजर आएगा. महीनों से काम चल रहा है।
लाखों दर्शकों के दर्शन की हो रही है व्यवस्था
सीकर कलेक्टर अमित यादव ने बताया कि पहले से बेहतर व्यवस्था की जा रही है। लक्ष्य है कि अब 10 लाख से अधिक लोगों को दर्शन कराया जा सके। पहले लोगों को दर्शन करने में समय भी कम मिलता था। अब औसतन 4 मिनट लोगों को मिल जाएगा। इसीलिए 16 लाइनों की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था पर भी काम हो रहा है। दर्शनार्थियों के लिए सब कुछ यहां पर बेहतर हो जाएगा। इसके लिए पूरी व्यवस्था ही रही है।
लक्खी मेला है बड़ा कार्यक्रम
फरवरी-मार्च में होने वाले बाबा श्याम के लक्खी मेले से चार महीने पहले ही जिला प्राशसन और मंदिर कमेटी तैयारी में है। कलक्टर ने कहा था कि मेले से पहले व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना होगा। जिससे भक्तों को यहां आने पर कोई दिक्क्त न हो। कलक्टर ने दिसंबर के आखिर तक मंदिर विस्तार का काम भी पूरा करने के निर्देश भी दिए है। मंदिर कमेटी ने जिला प्रशासन की पहल से सबकुछ ठीक से हो रहा है।