नव-बिहार समाचार/शिक्षा संसार, नवगछिया भागलपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में 31 मई को स्थानीय गजाधर भगत महाविद्यालय में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उषा शर्मा के नेतृत्व में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ शिवशंकर मंडल ने सभी एनएसएस कार्यकर्ताओं को तंबाकू से होने वाले नुकसान और बीमारियों की जानकारी दी। साथ ही सभी एनएसएस कार्यकर्ताओं को तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ भी दिलाई। मौके पर डा राजेन्द्र सिंह, डा मनोज कुमार, डा राज कुमार, डा दिव्य प्रियदर्शी, प्रो मुसर्रत हुसैन, प्रो अमित आलोक, सहायक प्रिंस कुमार, एनएसएस कार्यकर्ता अभिलाषा,निशा, ओम शंकर इत्यादि मौजूद थे।