नवगछिया में अभाविप के सेवार्थ विद्यार्थी द्वारा भीषण गर्मी में शीतल पेय जल के लिए "जल मंदिर" का शुभारंभ
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। भीषण गर्मी को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सेवार्थ विधार्थी के नगर प्रमुख मिथुन कुमार के नेतृत्व में राहगीर को शीतल जल पीने की वयवस्था को इसके लिए तेतरी- जाह्नवी पहुंच पर पर जल मंदिर का शुभारंभ किया गया। सेवार्थ विद्यार्थी के दक्षिण बिहार के प्रांत सह संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए हम सभी सेवार्थ विद्यार्थी के कार्यकर्ता पुरे देश भर के सेवार्थ विद्यार्थी के माध्यम से जल मंदिर का शुभारंभ कर शीतल जल की वयवस्था करने में लगे हुए है। वही सेवार्थ विद्यार्थी के जिला संयोजक बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि अभाविप सेवार्थ विद्यार्थी के माध्यम से लगातार विभिन्न कालेज संस्थान, प्रमुख चौक चौराहे पर जल मंदिर का वयवस्था किया जाएगा। वही मौके पर प्रांत सह संयोजक अनुज चौरसिया, जिला संयोजक बालकृष्ण शर्मा, नगर प्रमुख सेवार्थ के मिथुन कुमार आदि मौजूद थे।