भागलपुर। लोकसभा चुनाव के तहत 26 अप्रैल को दूसरे चरण में यहां मतदान कराया गया था । जहां 47.78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। भागलपुर लोकसभा सीट के चुनावी मैदान में कुल 12 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे। भागलपुर सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस पार्टी और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के बीच थी, जिसमें अजय कुमार मंडल को बंपर जीत मिली है।
बिहार के 40 लोकसभा सीटों में से एक है भागलपुर लोकसभा सीट। इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत छह विधानसभा सीटें (नाथनगर, कहलगांव, पीरपेंती, गोपालपुर, बिहपुर और भागलपुर) आती हैं। आइए जानते हैं कि कौन कितने पानी में रहा।