ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सावधान! हमसफर एक्सप्रेस बनी झटका मार एक्सप्रेस

सावधान! हमसफर एक्सप्रेस बनी झटका मार एक्सप्रेस 
राजेश कानोड़िया (नव-बिहार समाचार)। बिहार के कटिहार से दिल्ली और दिल्ली से कटिहार के बीच चलने वाली 15705 / 15706 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस झटका मार एक्सप्रेस बन गई प्रतीत हो रही है। इस ट्रेन से सफर कर रहे यात्री ट्रेन में लगातार लगने वाले झटके से काफी परेशान नजर आते हैं। किसी भी ट्रेन में एक दो झटके लगे तो कोई बात नहीं, लेकिन इस ट्रेन के लगने वाले अनगिनत झटके से यात्री कर भी क्या सकते हैं। कभी कभी तो काफी तेज झटका भी लगता है। कई बार ऊपर रखे सामान या बगल में रखे सामान भी यात्रियों पर गिर जाते हैं । इसके लिए शिकायत भी किससे करें पता नहीं। 
ताजा जानकारी के अनुसार 27 मई को कटिहार से दिल्ली के लिए खुली हमसफर एक्सप्रेस किसी स्टेशन पर रुकने से पहले तेज झटका देती रही साथ ही किसी भी स्टेशन से खुलने के पहले भी तेज झटका देती रही। इस दौरान ट्रेन में सवार बच्चे, बीमार और महिला यात्री कई बार ट्रेन के डब्बे में गिरने से बच गए।
इससे भी बुरा हाल 4 जून को दिल्ली से कटिहार के लिए खुली हमसफर एक्सप्रेस का यात्रियों को महसूस हुआ। इस दौरान तो यह ट्रेन रह रह कर कुछ कुछ देर में ही झटका देने लगी। यह झटका चलती ट्रेन में अचानक लगता रहा। जिससे बच्चे, बीमार और महिला यात्री और भी ज्यादा परेशान दिखे। पता नहीं अगला झटका कितनी देर में लग जायेगा।