ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राष्ट्रीय सेवा योजना का माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय सेवा योजना का माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित 
नव-बिहार समाचार/ शिक्षा संसार, भागलपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के द्वारा 27 मई 2024 को सीनेट सभागार  में माय भारत पोर्टल के लिए पंजीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो विजेंद्र कुमार, कुलानुशासक प्रो अर्चना साह, विकास पदाधिकारी डा अनिल कुमार और कार्यक्रम समन्वयक डा राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में बोलते हुए कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने माय भारत पोर्टल को आने वाले समय में शिक्षा के साथ रोजगार और शिक्षा के बाद रोजगार प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करार दिया, तो वही इस अवसर पर संबोधित करते हुए विकास पदाधिकारी ने कहा कि यह डाटा कलेक्शन का एक अच्छा माध्यम है। इसके द्वारा सभी प्रकार के आवश्यकताओं और उसके अनुसार उसकी आपूर्ति के बीच एक सेतु का निर्माण करना संभव हो पाएगा। इस अवसर पर बोलते हुए संकाय अध्यक्ष छात्र कल्याण ने कहा कि वह सभी छात्र-छात्राओं और स्वयंसेवक सेविकाओं से अनुरोध करते हैं कि वह जल्द से जल्द अपने को इस पोर्टल पर पंजीकृत करें ताकि विश्वविद्यालय का नाम राज्य स्तर पर हो सके ।प्रॉक्टर  अर्चना साह ने कहा कि माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण एनएसएस के अंतर्गत अनिवार्य है। इसके लिए सभी कार्यक्रम पदाधिकारी और स्वयंसेवक जो मेहनत कर रहे हैं बधाई के पात्र हैं। जो बचे हुए स्वयंसेवक और कार्यक्रम पदाधिकारी हैं वह भी जल्द से जल्द अपने को इस पर पंजीकृत करें। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में पूरनमल बाजोरिया महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी शैलेश मिश्रा ने तथा डॉक्टर राहुल कुमार ने माय भारत पोर्टल पंजीकरण को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से तकनीकी रूप से ऑन स्पॉट पंजीकरण कराया और उसके तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला । ज्ञात हो कि क्षेत्रीय निदेशालय राष्ट्रीय सेवा योजना पटना से लगातार  माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण के लिए पत्र के माध्यम से निर्देशित किया जा रहा है , इसी कड़ी में दिनांक 14 में को प्राप्त पत्र के  आलोक में माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर (डॉक्टर) जवाहर लाल महोदय की अनुमति से र यह बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बी एल एस कॉलेज नवगछिया और अर्जुन कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन को छोड़कर सभी 28 एनएसएस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी और वहां के पांच पांच स्वयंसेवक उपस्थित थे सभी ने ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया और उन्होंने अपने महाविद्यालय में डेस्क बनाकर और अभियान चला कर अन्य स्वयंसेवकों को जागरूक करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर श्वेता पाठक मैडम ने किया।