ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया पुलिस ने पान दुकानदार के एक हत्यारे को महेशखुंट से किया गिरफ्तार

नवगछिया पुलिस ने पान दुकानदार के एक हत्यारे को महेशखुंट से किया गिरफ्तार 
राजेश कानोडिया, नव-बिहार समाचार, नवगछिया। होटल वैभव इन के सामने विक्रमशिला पहुंच पथ किनारे पान दुकानदार मो. फारूक की हत्या मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गिरफ्तार आरोपी मो. नौशाद उर्फ रसद झंडापुर का रहने वाला है। एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस ने उसे खगड़िया जिले के महेशखूंट से गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया है। एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मो. फारूक झंडापुर के शेख टोला का रहने वाला था। उसका पड़ोसी रात में किसी महिला को घर लाता था। फारूक ने इसे देख लिया था और गांव के कुछ लोगों को बता दिया था। इससे नाराज पड़ोसी मो. फूलो ने अपने दोस्त मो. नौशाद और मो. सनोवर के साथ मिलकर शुक्रवार को गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी और शव को खेत में फेंक दिया था। इस मामले में फारूक के पुत्र महताब आलम ने परबत्ता थाने में गांव के ही मो. फूलो, मो. नौशाद और मो. सनोवर के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने घटना के दिन ही मो. फूलो को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने अन्य आरोपी मो. नौशाद उर्फ रसद को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी में परवत्ता थानाध्यक्ष शंभु कुमार और थाना के सशस्त्र बल तथा जिला अनुसंधान इकाई के कर्मी शामिल थे।