पार्वती वाटिका में हुआ हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन, की गयी रक्तचाप और मधुमेह की जांच
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। पार्वती वाटिका में रविवार को प्रातः 6 बजे से एक हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का क्लब के जोन चेयरपर्सन लायन पवन कुमार सर्राफ, मारवाड़ी महिला जागृति शाखा की अध्यक्ष रश्मि सर्राफ, क्लब डायरेक्टर लायन अजय कुमार रुंगटा, जयशंकर मंडल, लायन प्रोo मोo इसराफिल साहब, अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष लायन नीलम चौधरी, लायन डॉ बी एल चौधरी, लायन डॉ अशोक केजरीवाल, लायन डॉ बादल चौधरी एवं लायन डॉ सोमैया चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके उद्घाटन किया।
क्लब के सचिव सुभाष चंद्र वर्मा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार कार्यक्रम में डॉ इरफान, सहयोगी अरुण जयसवाल एवं पप्पू जी का सक्रिय सहयोग रहा। इस हेल्थ चेकअप कैंप में उपस्थित लोगों की मधुमेह (सुगर), ब्लड प्रेशर, एवं वेट जांच कर उचित सलाह दी गई। मौके पर क्लब के कोषाध्यक्ष बिनोद कुमार चिरानीयां, बाल भारती के सचिव अभय प्रकाश मुनका, सह सचिव प्रवीण केजरीवाल, नरेश केडिया, नीरज चिरानीया, बाल भारती विधालय के प्रशासक डी पी सिंह, महिला जागृति शाखा की सचिव नीतू चिरानीया, रिम्पा केडिया, चित्रा टिबरेवाल, सपना शर्मा, बर्षा टिबरेवाल, अनिता अग्रवाल ओमप्रकाश चिरानीयां, पंकज टिबरेवाल, कमल टिबरेवाल मौजूद थे। मौके पर सभी चिकित्सकों को सम्मानित भी किया गया। अंत क्लब डायरेक्टर लायन विनोद खंडेलवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।