ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ज्ञान वाटिका आवासीय विद्यालय की तीन छात्राएं और एक छात्र नवोदय प्रवेश परीक्षा में सफल

ज्ञान वाटिका आवासीय विद्यालय की तीन छात्राएं और एक छात्र नवोदय प्रवेश परीक्षा में सफल 
नव-बिहार समाचार, नवगछिया : अनुमंडल के चर्चित व प्रत्येक वर्ष नवोदय स्कूल और सैनिक स्कूल सहित कई परीक्षाओं में बेहतरीन परिणाम देने वाले प्रतिष्ठित ज्ञान वाटिका आवासीय विद्यालय, सिंघिया मकन्दपुर (नवगछिया) से सत्र 2024-25 में तीन छात्राएं और एक छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफल घोषित किये गए हैं। जिसे लेकर विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा ने बताया कि उनके विद्यालय से तन्नु सिन्हा (पिता सुनील सिंह, ग्राम महदत्तपुर), स्नेहा सोनी (पिता प्रमोद कुमार गौरव, ग्राम - सुकटिया बाजार), अर्चना भारती (पिता- सुमित कुमार, ग्राम तेलघी) का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय, नगरपारा (भागलपुर) में हुआ है। जबकि सुधांशु शेखर, पिता - पवन कुमार मेहता का चयन, जवाहर नवोदय विद्यालय, गरबनेली (पूर्णिया) में हुआ है। विद्यालय परिवार की ओर से सभी सफल अभ्यर्थियों को शुभकामना दिया गया। वही मौके पर विद्यालय में हर्ष का माहौल था। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं भी काफी खुश थे कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवोदय परीक्षा में विद्यालय का परिणाम शानदार रहा। वहीं विद्यालय के संरक्षक निलेश झा ने बताया कि इससे पहले सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में भी विद्यालय के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा।