ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

चुनाव को लेकर नवगछिया पुलिस सक्रिय, दो दिन में एक दर्जन से ज्यादा गैरजमानती वारंटियों को किया गिरफ्तार

चुनाव को लेकर नवगछिया पुलिस सक्रिय, दो दिन में एक दर्जन से ज्यादा गैरजमानती वारंटियों को किया गिरफ्तार 
राजेश कानोडिया, (नव-बिहार समाचार) नवगछिया (भागलपुर)। देश भर में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है। इस क्रम में जहां सभी प्रकार की गतिविधियां तेज हो चुकी हैं। वहीं बिहार के पुलिस जिला नवगछिया में पुलिस ने भी अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। इस दौरान दो दिनों के अंदर नवगछिया पुलिस ने एक दर्जन से अधिक गैरजमानती वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। 
नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा के अनुसार 3 अप्रैल को 6 तथा 2 अप्रैल को 8 गैरजमानती वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस क्रम में प्रदीप मंडल उम्र 60 वर्ष पे० सीताराम मंडल तथा अनिरूध मंडल उम्र 31 वर्ष पे०-बासुदेव मंडल दोनों सा०-ओसमानपुर (चमरू दास टोला) थाना-खरीक, जिला-भागलपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इधर रानिक कुमार उम्र 30 वर्ष तथा अमर कुमार उम्र 25 वर्ष दोनों पे०-स्व० शुमनाथ साह एवं बुलो पासवान पे० नागेश्वर पासवान तीनों सा०-ज्ञानीदास टोला थाना-रंगरा, जिला-भागलपुर को अभियुक्त के घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इसके साथ ही संतोष कुमार पे०-स्व० नेपाली कुवर, सा०-सौनवर्षा, थाना-बिहपुर, जिला-भागलपुर को परि०पु०अ०नि० सुजीत कुमार के द्वारा अभियुक्त के घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
नवगछिया एसपी के अनुसार इससे एक दिन पहले 2 अप्रैल को 8 गैरजमानती वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। जिनमें राजीव चौधरी, पे०-सुनंदन चौधरी, सा०-न्यापुर थाना-झण्डापुर, जिला-भागलपुर को परि०पु०अ०नि० धर्मवीर कुमार के द्वारा तथा विकाश मंडल पे०-स्व० खवतर मंडल, सा०-सहौडी, थाना-झण्डापुर, जिला-भागलपुर को पु०अ०नि० नारायण कुमार पाठक के द्वारा और योगेश ठाकुर, पे०-स्व० बिरंगी ठाकुर सा० झण्डापुर थाना-झण्डापुर, जिला-भगलपुर को पु०अ०नि० नारायण कुमार पाठक के द्वारा और सतीश पासवान पे०- स्व० ब्रहमदेव पासवान, सा०-महेशपुर हरियो, थाना-बिहपुर, जिला-भागलपुर को प पु०अ०नि० सुजीत कुमार के द्वारा के साथ साथ राजेन्द्र मंडल उर्फ नाजो मंडल पे० महेन्द्र मंडल, सा० खैरपुर थाना-खरीक, जिला-भागलपुर को थानाध्यक्ष के द्वारा अभियुक्त के घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जबकि मो० इस्तेखार आलम पे०-मो० नाबाब अली. सा०-नारायणपुर, थाना-भवानीपुर, जिला-भागलपुर को पु०अ०नि० नीलमणि कुमार के द्वारा  तथा सागर कुमार उम्र 38 वर्ष पे०-महेश्वर मंडल सा०-नारायणपु, थाना-इस्माईलपुर, जिला-भागलपुर को पु०अ०नि० गौरव कुमार के द्वारा एवं संजय मंडल, पे० भूषण मंडल, सा०-छोटी परबत्ता, थाना-इस्माईलपुर, जिला-भागलपुर पु०अ०नि० गौरव कुमार के द्वारा अभियुक्त के घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इसके अलावा भी अन्य मामलों में विभिन्न न्यायालय के वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने का सिलसिला लगातार जारी है।