ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

डॉ दीपक बने नवगछिया प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि, जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दी बधाइयां

डॉ दीपक बने नवगछिया प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि, जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दी बधाइयां
नवबिहार समाचार, नवगछिया। गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश महासचिव डॉ दीपक कुमार साह को सामाजिक दायित्व व पार्टी हित के प्रति समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए नवगछिया प्रखंड का विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया है। वहीं इस मनोनयन पर डॉ दीपक ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं गोपालपुर विधायक के विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए उसे नई दिशा दूंगा। मुझे जो भी जिम्मेदारी मिली है मैं उसे सहर्ष पूरा करूंगा।
डॉ दीपक को नवगछिया प्रखंड विधायक प्रतिनिधि मनोनीत होने पर नवगछिया जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, पूर्व जिला प्रवक्ता मिलन सागर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शाहिद रजा, अजीत पटेल, नगर परिषद के उपसभापति प्रतिनिधि अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार कन्हैया, व्यवसाय एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हिमांशु भगत, सुबोध साह, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल, मुखिया सह बिहपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल, लालमोहन कुमार, अभिषेक कुमार, अजय कुमार सिंह सहित कई जदयू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।