नवगछिया में 23 फरवरी और 2 मार्च को निकलेगी श्री श्याम निशान शोभायात्रा
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। राजस्थान के खाटू में लगने वाले फाल्गुनी मेला में शामिल होने के लिए नवगछिया में 23 फरवरी गुरुवार कल ही 11 बजे दिन में गरीबदास ठाकुरबारी में बाबा का दरबार लगाकर निशान पूजन एवं भजन के बाद दोपहर 2 बजे निशान शोभायात्रा नवगछिया बाजार भ्रमण करेगी। इसके अगले दिन 24 फरवरी शुक्रवार को प्रातः 10 बजे गरीब नवाज एक्सप्रेस से राजस्थान के खाटू के लिए श्याम भक्त प्रस्थान कर वहां बाबा को अपना निशान अर्पित करेंगे।
मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 2 मार्च गुरुवार को भी मारवाड़ी विवाह भवन में भागलपुर निशान शोभा यात्रा के लिए निशान पूजन एवं भजन का कार्यक्रम होगा। अगले दिन 3 मार्च शुक्रवार को नवगछिया मारवाड़ी विवाह भवन से भागलपुर स्थित श्री श्याम मंदिर के लिए शोभायात्रा निकाली जाएगी। भागलपुर निशान शोभायात्रा में नवगछिया से सैकड़ों श्याम भक्त निशान लेकर हर साल जाते हैं।