ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

'नवगछिया के नागार्जुन' पुस्तक का कुलपति ने किया लोकार्पण

'नवगछिया के नागार्जुन' पुस्तक का कुलपति ने किया लोकार्पण
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने अपने आवासीय कार्यालय में मंगलवार की शाम को मदन अहल्या महिला महाविद्यालय नवगछिया के पूर्व प्राध्यापक स्व डॉ छेदी साह के जीवन पर आधारित पुस्तक 'नवगछिया के नागार्जुन' का लोकार्पण किया।
इस पुस्तक के लेखक डॉ ए. कृतिवर्द्धन एवं डॉ अश्विनी कुमार आलोक हैं। पुस्तक के लोकार्पण के मौके पर टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि डॉ छेदी साह हिन्दी साहित्य जगत के प्रखर विद्वान एवं ऊर्जावान साहित्यकार और लेखक थे। इस पुस्तक में उनके आदर्श, व्यक्तित्व व हिंदी साहित्य में किये गए उनके उल्लेखनीय सेवाओं का वर्णन किया गया है। पुस्तक काफी उपयोगी और प्रेरणादायक है। विवि पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर के अनुसार इस मौके पर डॉ छेदी साह के पुत्र कमलाकांत कोकिल और ग्रामीण अर्थशास्त्र विभाग के शोधार्थी उत्तम कुमार उपस्थित थे।