टीएमबीयू के प्रतिकुलपति ने डीयू और त्रिवेन्द्रम स्थित कॉलेजों का पियर टीम के चेयरमैन के रूप में किया नैक मूल्यांकन
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के प्रतिकुलपति (प्रोवीसी) प्रो. रमेश कुमार ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्यामलाल कॉलेज और त्रिवेंद्रम स्थित श्री नारायणा कॉलेज का नैक पीयर टीम के चेयरमैन के रूप में निरीक्षण किया। प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार सबसे पहले डीयू के श्याम लाल कॉलेज का विजिट किये। निरीक्षण के दौरान नैक पीयर टीम में चेयरमैन के अलावे सदस्य समन्वयक कर्नाटक के कामालक्षी जी. ताडासाद और तमिलनाडु के डॉ एलपी रामालिंगम भी साथ में थे। जबकि त्रिवेन्द्रम स्थित श्री नारायणा कॉलेज के निरीक्षण में सदस्य के रूप में मेम्बर कोऑर्डिनेटर मध्य प्रदेश के डॉ विवेक मिश्रा और तमिलनाडु के डॉ एस दुरई ने भाग लिया।
दोनों ही संस्थानों के नैक मूल्यांकन के पश्चात पियर टीम के चेयरमैन व टीएमबीयू के प्रोवीसी प्रो. रमेश कुमार ने कहा कि नैक पियर टीम ने कॉलेज के लाइब्रेरी, रीडिंग रूम, क्लास रूम, लैब, स्टाफ रूम, प्ले ग्राउंड, शौचालय, पेयजल सहित आधारभूत संरचनाओं और व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। दोनों ही कॉलेजों के द्वारा अतिथियों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई सुझाव भी दिए। एनसीसी के कैडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर से नैक टीम के चेयरमैन सहित सभी सदस्यों का स्वागत किया। दोनों ही कॉलेजों के प्रिंसिपल ने पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और मोमेंटो भेंट कर चेयरमैन का स्वागत किया।
इसके पूर्व भी टीएमबीयू के प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार कई राज्यों के शिक्षण संस्थानों में नैक मूल्यांकन पियर टीम के चेयरमैन रह चुके हैं।