नगरपालिका आम निर्वाचन के द्वितीय चरण की मतगणना होगी आज
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के अवसर पर द्वितीय चरण के कार्यक्रम के अनुसार नगर निगम भागलपुर,नगर पंचायत सबौर, हबीबपुर निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतगणना कार्य 30.12.22 को निर्धारित है।तदनुसार उक्त अवसर पर शांति व्यवस्था के समुचित संधारण प्रयोजनार्थ मतगणना स्थल एवं इसके आसपास के क्षेत्रो में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियो,पुलिस पदाधिकारियों,पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों,पुलिस पदाधिकारियों,पुलिस बल को ससमय कर्तव्य स्थल पर योगदान का निर्देश दिया गया है।प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवम पुलिस बल का यह दायित्व होगा की वे निर्वाचन अभिकर्ताओं,मतगणना अभिकर्ताओं की विधिवत फ्रिस्किंग करेंगे।प्रत्याशियों के द्वारा नामांकित व्यक्तियो/प्राधिकृत व्यक्तियो को मतगणना स्थल में प्रवेश दिया जाएगा।मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन/आई पैड/लैपटॉप या अन्य किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण(सरकारी कार्य छोड़कर) ले जाना पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा।मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मी/मीडिया कर्मी के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था बिहार कृषि विश्व विद्यालय,सबौर के मुख्य प्रशासकीय भवन के पीछे की गई है।मतगणना परिसर में ध्रुमपान/तंबाकू इत्यादि पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा।