कहलगांव विधानसभा में 14 स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होगा- पवन यादव
नव-बिहार समाचार, कहलगांव। क्षेत्रीय भाजपा विधायक पवन यादव ने गोराडीह प्रखंड अंतर्गत नदियामा पंचायत के नया टोला में मध्य विद्यालय नया टोला से भागरीथ मंडल के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण के कार्य का शिलान्यास हजारों की संख्या में उपस्थित ग्राम वासियों की मौजूदगी में किया। मौके पर विधायक पवन यादव ने बताया कि यह सड़क 8 लाख 91हजार 500 की लागत से विधायक निधि से बनेगी। यह सड़क पक्की बन जाने से विद्यालय में पठन-पाठन हेतु आने जाने वाले छात्र-छात्राओं सहित ग्राम वासियों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।
वहीं मौके पर विधायक पवन यादव ने यह भी बताया कि छोटी जमीन बड़ी जमीन के मध्य मुख्य रोड स्थित कुसहा पोखर में विधायक निधि से 15 लाख की लागत से सीढ़ी घाट का निर्माण होगा। जिसकी स्वीकृति हो चुकी है, जल्द उसका भी शिलान्यास होगा। शिलान्यास के पूर्व विधायक पवन यादव ने पूरे गांव का भ्रमण कर ग्राम वासियों की समस्याओं से रूबरू हुए तत्पश्चात शिलान्यास स्थल के पास सभा का आयोजन किया गया।
ग्रामीणों की इस सभा को संबोधित करते हुए विधायक पवन यादव ने कहा कि नदियामा स्वास्थ्य उप केंद्र से सिंह टोला तक की 1 किलोमीटर सड़क 29 लाख की लागत से बनेगी एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क नदियामा मोड़ से जोगिया तक की लगभग 1.5 किलोमीटर सड़क 93 लाख की लागत से बनेगी। कुल 27 सड़कों का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग से हमारे प्रयास से स्वीकृत हुआ है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही आने वाले दिनों में उन सभी सड़कों का निर्माण होगा। इसके अलावा मेरे अनुशंसा पर नदियामा स्वास्थ्य उप केंद्र का जर्जर भवन तोड़कर लगभग एक करोड़ की लागत नया भवन बनेगा। मेरे प्रयास से गोराडीह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन सहित सात स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की स्वीकृति मिली, जिसका टेंडर प्रक्रिया पूरा हो चुका है, एवं निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। इसके अलावा मेरे अनुशंसा पर 7 नया स्वास्थ्य उप केंद्र के निर्माण की स्वीकृति मिली है। मेरे प्रयास से अब तक कुल 14 स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में होगा। जिन स्वास्थ्य केंद्रों के टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है एवं निर्माण का कार्य शुरू हुआ है।
वह इस प्रकार है-
गोराडीह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,
कासिमपुर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,
कासिल में हेल्थ वैलनेस सेंटर,
गरहोतिया मे हेल्थ वैलनेस सेंटर,
छटपटिया में हेल्थ वैलनेस सेंटर,
धुआबे पंचायत के चंडिका स्थान के पास हेल्थ वैलनेस सेंटर,
छटपटिया के नजदीक हेल्थ वैलनेस सेंटर,
एकचारी में हेल्थ वैलनेस सेंटर,
इसके अलावा मेरे अनुशंसा पर मॉडल स्टीमेट के आधार पर जिन 7 स्वास्थ्य उप केंद्र के निर्माण की स्वीकृति हुई है। वह है-
जमसी मे स्वास्थ्य केंद्र,
नदियामा मे स्वास्थ्य उप केंद्र,
बड़ी दोस्तानी में स्वास्थ्य उप केंद्र,
प्रशस्तडीह में स्वास्थ्य उप केंद्र,
कोदवार में स्वास्थ्य उप केंद्र,
जानमहम्मदपुर में स्वास्थ्य उप केंद्र,
महेशखोर में स्वास्थ्य उप केंद्र,
विधायक के इस कार्यक्रम को देवेंद्र भारती, बांटी राजा,प्रमोद सिंह, सुभाष यादव,बिट्टू कुमार,राजकुमार चौधरी, गोपाल मंडल, सुरेन्द्र मंडल,कौशल तांती आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि पवन चौधरी, रितिक शुक्ला, पवन तांती, साजन साह, राजू सिंह, मुकेश झा, अनिल यादव, प्रदीप राय, अजीत राम,अर्चना देवी, वीणा देवी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। मंच संचालन व्यास सिंह ने किया।