ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आज और कल होने वाली स्नातक पार्ट वन की सब्सिडियरी परीक्षा भारी बारिश के कारण स्थगित

आज और कल होने वाली स्नातक पार्ट वन की सब्सिडियरी परीक्षा भारी बारिश के कारण स्थगित
नवगछिया (भागलपुर)। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की 22 व 23 अक्तूबर को होने वाली स्नातक पार्ट वन सब्सिडियरी परीक्षा तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गयी है। अब ये दोनों परीक्षा दीपावली व छठ के छुट्टी के बाद होगी। विवि परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 22 अक्तूबर की परीक्षा अब 13 नवंबर व 23 अक्तूबर की परीक्षा 15 नवंबर को होगी। गुरुवार को परीक्षा विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इस संबंध में सभी केंद्रों के केंद्राधीक्षकों को भी पत्र भेजा गया है। जबकि 25 अक्तूबर से दो नवंबर तक की परीक्षा निर्धारित समय व केंद्रों पर ही होगी।

 उन्होंने बताया कि लगातार बारिश के कारण बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज नवगछिया के परीक्षा केंद्र जाने वाले रास्ते में पानी आ गया है। केंद्र के चारों तरफ पानी ही पानी है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को इस कालेज के प्राचार्य ने परीक्षा नियंत्रक को पानी की स्थिति के बारे में जानकारी दी और तत्काल परीक्षा केंद्र बदलने की मांग की थी। बता दें कि इस केंद्र पर पांच सौ से अधिक छात्रों का सीट बनाया गया था।

विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देश के आलोक में नवगछिया स्थित मदन अहल्या महिला महाविद्यालय, बनारसीलाल सराफ वाणिज्य महाविद्यालय, जीबी कॉलेज, जेपी कॉलेज सहित विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी कॉलेजों की आज और कल होने वाली स्नातक पार्ट वन की सब्सिडियरी परीक्षा स्थगित कर दी गई है।