ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पंचायत चुनाव के दौरान रंगरा में दूसरे दिन 262 प्रत्याशियों सहित जिप से शबाना ने भरा नामांकन

पंचायत चुनाव के दौरान रंगरा में दूसरे दिन 262 प्रत्याशियों सहित जिप से शबाना ने भरा नामांकन
रंगरा (नवगछिया)। पंचायत चुनाव के दौरान रंगरा प्रखंड में सातवें चरण में पंचायत चुनाव होना है। जिसके लिए गुरूवार को नामांकन प्रक्रिया के दूसरे  दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 262 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जहां नामांकन की प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक चली। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार के अनुसार मुखिया पद के लिए 7 महिलाओं एवं 11 पुरुष सहित  कुल 18 लोगों ने तथा सरपंच पद के लिए 8 महिला एवं 7पुरुष सहित  कुल 15  लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। वहीं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 7 महिला एवं 7 पुरुष सहित कुल 14 लोगों ने पर्चा दाखिल किया। जबकि वार्ड सदस्य पद के लिए 87 महिला एवं 64 पुरुष सहित कुल 151 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। दूसरी ओर एवं ग्राम पंचायत के पंच पद के लिए 36 महिला एवं 28 पुरुष सहित कुल 64 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
इधर अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया के कार्यालय में जिला परिषद सदस्य के लिए निवर्तमान जिला परिषद सदस्य शबाना आजमी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।